जब तबाही का मंजर देख दहल गई थी दुनिया... ये हैं अल-जवाहिरी के क्रूर कारनामे
11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हुए हमले ने पूरी दुनिया का हिला दिया था। अलकायदा के 19 आतंकियों ने 4 विमान हाइजैक किए। हमले में 2,996 लोगों की मौत और 6 हजार से ज्यादा घायल हो गए।
वीडियो डेस्क। अमेरिका में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया गया। अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उसे मार गिराया है। अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी पुष्टि की है। अल-जवाहिरी पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित था। उसने 11 सितंबर, 2001 के अमेरिकी हमलों में कॉर्डिनेशन करने में मदद की थी। इस हमले में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे। जानें कितना क्रूर था अल-जवाहिरी।