चीन ने तैयार की लटक कर चलने वाली ट्रेन, वीडियो में जानें स्काई ट्रेन की खासियतें

वीडियो डेस्क। चीन ने ऑटोनोमस 'स्काई ट्रेन' तैयार की है।  चीन के ट्रांसपेरेंट ब्रिज की तरह इस ट्रेन के कोच भी ट्रांसपेरेंट हैं।  स्काई ट्रेन की खासियत ये भी है कि इसके कोच की खिड़कियां और फर्श कांच का है, जिससे यात्री 270 डिग्री तक ट्रेन के बाहर के दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा इस ट्रेन की एक खासियत यह भी है कि ट्रेन के डिब्बों को काफी हद तक जॉयंट पांडा का रूप दिया गया है। स्काई ट्रेन Dayi Air-rail प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो बिल्कुल नई टैक्नोलॉजी द सस्पैंशन रेलवे पर आधारित है, यानी यह ट्रेन जमीन पर नहीं बल्कि हवा में बिछाई गई रेल लाइन्स से लटकती हुई आगे बढ़ेगी। देखिए वीडियो। 
 

/ Updated: Jul 02 2021, 11:37 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। चीन ने ऑटोनोमस 'स्काई ट्रेन' तैयार की है।  चीन के ट्रांसपेरेंट ब्रिज की तरह इस ट्रेन के कोच भी ट्रांसपेरेंट हैं।  स्काई ट्रेन की खासियत ये भी है कि इसके कोच की खिड़कियां और फर्श कांच का है, जिससे यात्री 270 डिग्री तक ट्रेन के बाहर के दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा इस ट्रेन की एक खासियत यह भी है कि ट्रेन के डिब्बों को काफी हद तक जॉयंट पांडा का रूप दिया गया है। स्काई ट्रेन Dayi Air-rail प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो बिल्कुल नई टैक्नोलॉजी द सस्पैंशन रेलवे पर आधारित है, यानी यह ट्रेन जमीन पर नहीं बल्कि हवा में बिछाई गई रेल लाइन्स से लटकती हुई आगे बढ़ेगी। देखिए वीडियो।