8.2 तीव्रता का भूकंप से कांपा अमेरिका का अलास्का, प्रशासन ने जारी की सुनामी की चेतावनी

वीडियो डेस्क। अमेरिका के अलास्का पेनिनसुला में बुधवार रात भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.2 मापी गई है। ये भूकंप के झटके इतने भयंकर थे कि अब सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। अमेरिकी जियॉलजिकल सर्वे ने रात 11:15 बजे सतह के 29 मील नीचे भूकंप महसूस किया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। अमेरिका के अलास्का पेनिनसुला में बुधवार रात भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.2 मापी गई है। ये भूकंप के झटके इतने भयंकर थे कि अब सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। अमेरिकी जियॉलजिकल सर्वे ने रात 11:15 बजे सतह के 29 मील नीचे भूकंप महसूस किया। USGS के मुताबिक बाद में दो और झटके आए हैं जिनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है। इन झटकों के बाद दक्षिण अलास्का, अलास्का के पेनिनसुला और Aleutian अलेउशियन टापू पर सुनामी की चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के जमीन के ज्यादा नीचे नहीं होने की वजह से इसके कारण ज्यादा नुकसान ना होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हालांकि NWS Pacific Tsunami Warning Center ने प्रशांत महासागर के तट पर सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा गुआम और हवाई में भी सतर्क रहने को कहा गया है। लोगों से तट से दूर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।

Related Video