अमेरिका में ढह गई इमारत 40 साल पुरानी इमारत , सामने आया हादसे के बाद का मंजर

वीडियो डेस्क। अमेरिका के मियामी में एक 40 साल पुरानी इमारत के दो टावर गुरुवार सुबह अचानक ढह गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है। ये इमारत 40 साल पुरानी थी। पता चला है कि हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है और 99 अभी लापता हैं। इनका पता लगाने के लिए रेस्क्यू टीम सोनार तकनीक और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ले रही है। इस इमारत में रहने वाले बैरी कोहेन ने कहा कि मैं यहां 3 साल से रह रहा था। इमारत ढहते वक्त बैरी और उनकी पत्नी तुरंत बाहर निकले, पर इमारत का नामोनिशां नहीं बचा था। छत से केवल मलबा और धूल नीचे गिर रही थी। हम अपनी बालकनी पर फंस गए, हमें फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि इस रेस्क्यू में 20 मिनट लगे, लेकिन हमें लगा कि हमारी जिंदगी ही इस अरसे में गुजर गई।
 

/ Updated: Jun 25 2021, 06:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अमेरिका के मियामी में एक 40 साल पुरानी इमारत के दो टावर गुरुवार सुबह अचानक ढह गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है। ये इमारत 40 साल पुरानी थी। पता चला है कि हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है और 99 अभी लापता हैं। इनका पता लगाने के लिए रेस्क्यू टीम सोनार तकनीक और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ले रही है। इस इमारत में रहने वाले बैरी कोहेन ने कहा कि मैं यहां 3 साल से रह रहा था। इमारत ढहते वक्त बैरी और उनकी पत्नी तुरंत बाहर निकले, पर इमारत का नामोनिशां नहीं बचा था। छत से केवल मलबा और धूल नीचे गिर रही थी। हम अपनी बालकनी पर फंस गए, हमें फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि इस रेस्क्यू में 20 मिनट लगे, लेकिन हमें लगा कि हमारी जिंदगी ही इस अरसे में गुजर गई।