खौलते लावे का खतरनाक Video: स्विमिंग पूल को भी लावा निगल गया, 100 से ज्यादा घर तबाह

वीडियो डेस्क। स्पेन में इन दिनों ला पाल्मा आइलैंड पर कंब्रे विएजा ज्वालामुखी फटने से भारी तबाही हुई है। यहां के कई वीडियो भी सामने आए हैं। ये ज्वालामुखी अचानक फट गया। ज्वालामुखी के फटने से 100 घर तबाह हो चुके हैं। खौलते लावा के बीच जो भी आ रहा वो राख बनता जा रहा है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। स्पेन में इन दिनों ला पाल्मा आइलैंड पर कंब्रे विएजा ज्वालामुखी फटने से भारी तबाही हुई है। यहां के कई वीडियो भी सामने आए हैं। ये ज्वालामुखी अचानक फट गया। ज्वालामुखी के फटने से 100 घर तबाह हो चुके हैं। खौलते लावा के बीच जो भी आ रहा वो राख बनता जा रहा है। इतना ही नहीं लावा स्विमिंग पूल को भी लील गया। ला पाल्मा से अब तक करीब 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Related Video