अमेरिका: रिजल्ट के बाद हिंसा की आशंका, इकट्ठा हुए हजारों प्रदर्शनकारी, वाइट हाउस से सामने आया वीडियो
वीडियो डेस्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। इस बार का चुनाव काफी उलझा हुआ है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है।
वीडियो डेस्क। अमेरिका में राष्ट्रपति (President Election) चुनाव के लिए वोटिंग(Voting) पूरी हो गई है। इस बार का चुनाव काफी उलझा हुआ है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। कई ओपिनियन पोल्स में बिडेन आगे हैं, तो कुछ राज्यों में ट्रंप को बिडेन ने कड़ी चुनौती दी है। वहीं रिजल्ट के लिए व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन कारियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। BLM के प्रदर्शनकारी ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।