Donald Trump की नाराजगी... India के साथ कौन से प्लान पर काम कर रहा है Russia ?

Share this Video

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों रूस से बेहद नाराज है। वह यूक्रेन युद्ध को खींचने के चलते नाराज है और इसे लेकर खुलकर बोल भी रहे हैं। वहीं रूस इस नाराजगी से बेपरवाह होकर चुपचाप अपनी नई रणनीति पर काम कर रहा है। एशिया को लेकर बनाई गई इस नई रणनीति में उसने भारत को खास जगह दी है। जिसके बाद इसका असर पश्चिमी देशों पर पड़ना तय है। दरअसल ट्रंप जितना ही पुतिन से नाराज हो रहे हैं, उतना ही रूस भारत के साथ रक्षा सौदे और रिश्ते को मजबूत कर रहा है। रूस चाहता है कि भारत, रूस और चीन की पुरानी साझेदारी को फिर से वैसे ही मजबूत किया जाए। ऐसा करने के पीछे का प्लान है कि क्वाड जैसे पश्चिमी समूहों को टक्कर दी जा सके। ज्ञात हो कि पुतिन की ओर से यूक्रेन युद्ध में जैसे-जैसे सीजफायर को लेकर देरी की जा रही है वैसे-वैसे ट्रंप की नाराजगी बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के 30 दिनों के सीजफायर के प्रस्ताव पर रूस ने इनकार कर दिया। इसी के साथ यूक्रेन को उन क्षेत्रों को भी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया जो अभी रूस के नियंत्रण में नहीं हैं।

Related Video