नहीं रुक रहा Israel, सिर्फ 72 घंटे में 5 देशों को ठोंका-अब क्या होगा आगे...

Share this Video

इसराइल ने पिछले 72 घंटे में पांच देश कतर, यमन, फिलिस्तीन, सीरिया और लेबनान पर भीषण अटैक किए हैं। यह अटैक उसने सेल्फ डिफेंस में किए हैं लेकिन इससे पुनः गल्फ क्षेत्र में अशांति, तनाव बढ़ने और संघर्ष की संभावना बढ़ रही है। कई देश इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन भी बता रहे हैं और इन अटैक के कारण गल्फ क्षेत्र में अमेरिका पुनः एक नॉन रिलायबल पार्टनर की तरह स्थापित हो रहा है तो इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण करते हैं इस वीडियो में और जानते हैं कि विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे का इस पर क्या कुछ कहना है

Related Video