राजस्थान में पिछले 1 साल के दौरान 100 से भी ज्यादा एटीएम टारगेट किए गए हैं। सिर्फ चार केस छोड़ दिए जाएं तो 96 केसेस में लूटपाट और चोरी करने में बदमाश सफल हुए हैं। जयपुर में एटीएम से चोर 15 लाख रुपये लूट ले गए
जयपुर। राजस्थान में एटीएम लूट सबसे सफल अपराध बनता जा रहा है । कुछेक मामलों को छोड़ दें तो एटीएम तोड़ने या एटीएम में लूटपाट करने के मामलों में बदमाश हर बार सफल हो रहे हैं । कल ही दौसा जिले में गैस कटर से एटीम काटने की कोशिश की गई थी । आज जयपुर ग्रामीण में गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें रखा 1500000 रुपए कैश लूट लिया गया। पूरी पूरी वारदात सिर्फ 8 मिनट के अंदर ही कारित कर ली गई। 8 मिनट के दौरान एटीएम का सायरन भी बजा, पुलिस भी पहुंची लेकिन जले हुए एटीएम के अलावा वहां कुछ नहीं मिला । घटना जयपुर के कोटपूतली इलाके की है।
कोटपूतली पुलिस ने बताया कि हाइवे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पास आज तड़के दो गाड़ियां आकर रुकी। उसमें 8 से 10 बदमाश सवार थे। सबको अपना-अपना काम पता था। कुछ ने एटीएम के बाहर रखवाली की, कुछ ने एटीएम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे किया और बाकी बची हुई टीम ने एटीएम को गैस कटर से सिर्फ 7 मिनट के दौरान ही काट दिया। बाकी बचे 1 मिनट में एटीएम में रखे 1500000 रुपए लूट लिए गए।
बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को आज सवेरे लोगों ने और पुलिस ने इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन में करीब ₹1000000 पहले के रखे हुए थे और ₹500000 कल रात ही बैंक में डलवाए थे ,ताकि अगले सप्ताह पहली दूसरी तारीख को लोग अपनी पगार निकाल सके। फिलहाल लुटेरों के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है । सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा पुलिस के पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। राजस्थान में पिछले 1 साल के दौरान 100 से भी ज्यादा एटीएम टारगेट किए गए हैं। सिर्फ चार केस छोड़ दिए जाएं तो 96 केसेस में लूटपाट और चोरी करने में बदमाश सफल हुए हैं।
Mar 14 2024, 02:12 PM IST
Mar 10 2024, 09:10 PM IST
Mar 10 2024, 07:48 PM IST
Mar 04 2024, 12:24 PM IST
Feb 21 2024, 11:02 AM IST
Nov 21 2023, 10:46 AM IST
Nov 20 2023, 04:39 PM IST
Nov 20 2023, 10:27 AM IST
Aug 01 2023, 06:35 PM IST
May 23 2023, 02:05 PM IST
Mar 08 2022, 04:10 PM IST
Mar 07 2022, 07:04 PM IST
Sep 25 2023, 11:19 AM IST
Jul 09 2023, 10:46 AM IST
Jun 19 2023, 10:59 AM IST
Jun 07 2023, 11:48 AM IST
Jun 08 2022, 02:17 PM IST
Sep 06 2024, 12:15 PM IST
May 09 2024, 01:24 PM IST
Oct 11 2024, 11:46 AM IST
Oct 10 2024, 09:29 AM IST
Jan 19 2023, 06:47 PM IST
Jan 19 2023, 05:43 PM IST