6 बुलडोजर और 24 निर्माण ध्वस्त, राजस्थान में फर्स्ट टाइम दिखा ऐसा खतरनाक एक्शन

भीलवाड़ा के पास शाहपुरा जिले में हुए हंगामे को लेकर सरकार एक्शन में है। जल झूलनी एकादशी पर यहां जमकर बवाल हुआ था। यहां 6 बुलडोजर की मदद से 24 से ज्यादा अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लिया गया।

/ Updated: Sep 15 2024, 10:25 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भीलवाड़ा के नजदीक शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जल झूलनी एकादशी के जुलूस के दौरान भारी हंगामा हुआ। जुलूस के दौरान एक इमारत से पथराव किया गया, जिससे 8 साल के बच्चे समेत कुछ लोग घायल हो गए। इस घटना के विरोध में बाजार बंद कर दिया गया और विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ।

6 बुलडोजर की मदद से हटाए गए 24 से ज्यादा कैबिन 
धरना कल्याणजी मंदिर के पास देर रात तक चला। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गहन प्रयास किए। रात में 6 जेसीबी द्वारा शाहपुरा रोड पर 24 से ज्यादा अवैध केबिन हटाए गए। धरना खत्म होने के बाद भी पालकी को मौके पर रखकर 10 लोग रातभर बैठे रहे। शाहपुर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को संभाला। कुछ लोगों को डिटेन किया गया और दो इमारतों को अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी किया गया। नगर पालिका ने भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की और दस्तावेज जमा करने का आदेश जारी किया।

फर्स्ट टाइम दिखा ऐसा एक्शन, माहौल तनावपूर्ण 
एसपी राजेश कांवट ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता कानून.व्यवस्था बनाए रखना है। बुलडोजर कार्रवाई के बाद फिलहाल हालात काबू में हैं लेकिन तनावपूर्ण बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि एक साथ छह बुलडोजर के साथ सरकार ने जो एक्शन लिया, इस तरह का एक्शन पहले कभी नहीं लिया गया।