FPO कैंसल करके गौतम अडानी ने सबको चौंकाया, देखें वीडियो शेयर करके बिजनेसमैन ने क्या कुछ कहा

अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी ने पूरी तरह से FPO को रद्द करने का फैसला लिया है। अब उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। इसमें वह FPO वापस लेने से जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। 

Share this Video

अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी ने पूरी तरह से FPO को रद्द करने का फैसला लिया है। अब उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। इसमें वह FPO वापस लेने से जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। गौतम अडानी ने कहा- एफपीओ के पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के बाद कल इसे रद्द करने के फैसले से कई लोग सरप्राइज हुए हैं। लेकिन बाजार की अस्थिरत की वजह से हमारे बोर्ड ने महसूस किया कि इन परिस्थितियों में एफपीए के साथ जाना नैतिक तोर पर सही नहीं होगा।

Related Video