Viral video : लंदन से लौटा 'चंदू चैपिंयन', एयरपोर्ट पर दिखा कार्तिक आर्यन का ज़बरदस्त स्वैग

कार्तिक आर्यन अब पूरे स्वैग में नज़र आने लगे हैं। हाल ही में एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । वे अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग शेड्यूल से इंडिया वापस आए थे।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Karthik Aryan tremendous swag seen at the airport । कार्तिक आर्यन के सितारे इस समय बुलंदी पर चल रहे हैं। भूल- भुलैया 2 के सफलता के बाद उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है। वहीं सत्यप्रेम की कथा ( Satyaprem Ki Katha ) ने उन्हें बड़ा स्टारडम दिला दिया है। कार्तिक आर्यन अब पूरे स्वैग में नज़र आने लगे हैं। हाल ही में एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । वे अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग शेड्यूल से इंडिया वापस आए थे, इस दौरान कार्तिक की वॉक में फुल कॉन्फीडेंस झलक रहा था। हालांकि वे अपने फैंस को एटीट्यूड नहीं दिखाते हैं। आज जब एक प्रशंसक उनके पास आया तो उन्होंने खुशी- खुशी सेल्फी दी । 

Related Video