अथिया शेट्टी के बिंदास लुक पर फैंस ने किया ट्रोल, कहा- KL Rahul के साथ चल दीं स्ट्रिप क्लब, देखें वीडियो

अथिया शेट्टी ने   FCUK कंपनी की नॉट लगी टी शर्ट और एक बेहद ढीला ढाला जींस पहना हुआ था । एक्ट्रेस ने ना तो सिंदूर लगाया था, ना ही मंगलसूत्र पहना था । उनके इस लुक पर एक यूजर्स ने कहा - KL के साथ चल दीं स्ट्रिप क्लब ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । अथिया शेट्टी और केएल राहुल लंदन में स्ट्रिप क्लब की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर बने हुए हैं। हाल ही में जब अथिया शेट्टी मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई तो इंटरनेट यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी । दरअसल सुनील शेट्टी की बेटी ने अथिया शेट्टी ने FCUK कंपनी की नॉट लगी टी शर्ट और एक बेहद ढीला ढाला जींस पहना हुआ था । एक्ट्रेस ने ना तो सिंदूर लगाया था, ना ही मंगलसूत्र पहना था । उनके इस लुक पर एक यूजर्स ने कहा - KL के साथ चल दीं स्ट्रिप क्लब । वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा - ये तो खत्म है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अथिया बिना सिंदूर के दिखी हो, इससे पहले उनके इस लुक पर उन्हें ट्रोल किया जा चुका है। देखें वीडियो..

Related Video