Kubbra Sait ने कटी-फटी ड्रेस पहनकर पैपराजी को मारी आंख, वीडियो में देखें एक्ट्रेस का जुदा अंदाज़

Kubbra Sait एक इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने रेड शॉर्ट आउटफिट पहना था।  कुब्रा ने कैट स्टाइल में बालों को बांधा हुआ था, जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहे थे। कुब्रा ने फोटोशूट के दौरान जमकर मस्ती की, वे पैपराज़ी को आंख मारते हुए भी दिखाई दी।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kubbra Sait hit the eyes of paparazzi । एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने साल 2011 में सलमान खान स्टारर ‘रेडी’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । बीते 13 सालों में कुब्रा ने फैशन की दुनिया में नाम कमाया है। हाल ही में वे एक इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने रेड शॉर्ट आउटफिट पहना था। इसके साथ कुब्रा ने स्टाइलिश नी फिटिंग भी पहनी हुई थी। कुब्रा ने कैट स्टाइल में बालों को बांधा हुआ था, जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहे थे। कुब्रा ने फोटोशूट के दौरान जमकर मस्ती की, वे पैपराज़ी को आंख मारते हुए भी दिखाई दी। वीडियो में देखें कुब्रा का अलहदा अंदाज़...

Related Video