इमरान हाशमी लड़कियों जैसी टी शर्ट पहनकर निकले घर से, सिंपलसिटी पर फिदा हुए फैन, देखें वीडियो

इमरान को मुंबई की लोकेशन पर सिंपल लुक में स्पॉट किया गया है। इमरान ने अपने फैंस के साथ खुशी - खुशी सेल्फी भी दी । उनके इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए । 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Emraan Hashmi : बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी अब सीरियस कैरेक्टर में भी जान डाल देते है। एक समय था जब फैमिली दर्शक उन्हें देखना भी पसंद नहीं करते थे। लेकिन अब इमरान ने अपने डिफरेंट शेड के किरदारों से हर दर्शक वर्ग को प्रभावित किया है । इमरान को मुंबई की लोकेशन पर सिंपल लुक में स्पॉट किया गया है। इमरान ने अपने फैंस के साथ खुशी - खुशी सेल्फी भी दी । उनके इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए ।

हाल ही में उनकी ‘सेल्फी’ मूवी रिलीज़ हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है । इमरान हाशमी काफी लंबे वक्त से कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए हैं। साल 2013 के बाद से इमरान हाशमी ने एक थी डायन’, 2013 से अब तक इमरान ने ‘एक थी डायन’, ‘नटवरलाल’, ‘मिस्टर एक्स’ ‘घनचक्कर’ समेत करीब 11 फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर कैरेक्टर निभाए हैं । ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हैं। 

Related Video