Citadel के प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा के साथ हुई गड़बड़, VIRAL VIDEO देखकर समझे सबकुछ

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में हैं। बीती रात उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल का प्रीमियर रखा। शो में जहां प्रियंका बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आईं, वहीं उनके साथ एक गड़बड़ी भी हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर लॉन्च इवेंट में शामिल होने मुंबई आई प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल का प्रमोशन कर रही हैं। बीती रात उनकी वेब सीरीज का प्रीमियर आयोजित किया गया। इवेंट में प्रियंका स्टाइलिश लुक में नजर आई। उन्होंने इस मौके पर आसमानी रंग की प्रिंटेड लैगकट गाउन कैरी कर रखी थी। इस गाउन की लंबी टेल ने उन्हें काफी परेशान भी किया। गाउन की टेल उनके पैरों में उलझ गई और काफी मशक्कत के बाद वह नॉर्मल हो पाईं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन्स प्रियंका के स्टाइलिश लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ ने तो देसी गर्ल के पति निक जोनास को लकी तक कह दिया। बता दें कि 6 एपिसोड की वेब सीरीज सिटाडेल का पहला एपिसोड 28 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा। 

Related Video