इशिता राज की रेड कार्पेट पर धमाकेदार एंट्री, हॉट लुक ने फैंस की बढ़ाई बेचैनी, देखें वीडियो

मुंबई में आयोजित एक इवेंट में जब इशिता राज ने रेड कार्पेट में एंट्री की तो कैमरों की निगाहें उनकी तरफ मुड़ गईं । ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस में इशिता ने पूरी महफिल ही लूट ली।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pyaar Ka Punchnama actress Ishita Raj stunning style । इशिता राज ( Ishita Raj ) बॉलीवुड में हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है। किसी भी इवेंट में वे लाइम लाइट बटोरने में कामयाब रहती है । हाल में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में जब इशिता राज ने रेड कार्पेट में एंट्री की तो कैमरों की निगाहें उनकी तरफ मुड़ गईं । ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस में इशिता ने पूरी महफिल ही लूट ली।

इशिता राज 'प्यार का पंचनामा' मूवी में नज़र आई थी । एक्ट्रेस ने अपने करियर का आगाज़ साल 2011 में लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी । इस मूवी इशिता ने चारु का किरदार अदा किया था । वहीं इसके सीक्वल प्यार का पंचनामा 2 में उन्होंने कुसुम की भूमिका निभाई थीं । इशिता ने साल 2015 में मेरठिया गैंगस्टर में भी अहम किरदार अदा किया था ।

Related Video