Sayani Gupta ने छोटी सी ड्रेस में लूटी महफिल, हॉट अदा का वायरल हुआ वीडियो

Sayani Gupta हाल ही में  The Love Storiyaan screening में  नज़र आई थीं। इस दौरान उन्होंने पैप्स को हॉट अंदाज में पोज दिए थे। एक्ट्रेस नेे छोटी सी ड्रेस में महफिल ही लूट ली थी। सयानी की हॉट अदा का  वीडियो भी  वायरल हुआ है।  

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sayani Gupta gave hot poses at The Love Storiyaan screening । सयानी गुप्ता ( Sayani Gupta) हर आउटफिट में हॉट दिखाई देती हैं। उनका स्‍टाइल बेहद यूनिक होता है। सयानी गुप्ता अक्सर हाईस्लिट ड्रेस में नज़र आती हैं। मिडी और मिनी ड्रेस भी उनके फेवरेट आउटफिट में शामिल हैं। हाल ही में वे द लव स्टोरियां की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बेहद स्टाइलिश शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस पहनी थी। इसमें सयानी बेहद हॉट और बोल्ड नज़र आ रहीं थी। सयानी गुप्ता अपने ड्रेसिंग सेंस और आउटफिट सेलेक्‍शन के लिए अक्सर मीडिया, मैग्जीन और पेज 3 पार्टियों में सुर्खियां बटोरती हैं। 

ये भी पढ़ें-
 NO Makeup Look में 2 बॉलीवुड हसीनाएं, एक ने हाथ तो दूसरे ने बालों ने छुपाया चेहरा, VIDEO

Related Video