शाहरुख ने जॉन और दीपिका के सामने खुद को बताया अकबर, जानें क्या है वजह?

सोमवार को शाहरुख़ खान ने 'पठान' की सक्सेस को लेकर मीडिया से बात की। 'जीरो' और अपनी बाक़ी फिल्मों के फेलियर को लेकर शाहरुख़ खान ने अपनी बात रखी। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट. सोमवार को शाहरुख़ खान ने 'पठान' की सक्सेस को लेकर मीडिया से बात की। 'जीरो' और अपनी बाक़ी फिल्मों के फेलियर को लेकर शाहरुख़ खान ने अपनी बात रखी। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख के अलावा दीपिका और जॉन अब्राहम भी मौजूद थे। इस दौरान शाहरुख ने अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर, अकबर और एंटॉनी का जिक्र किया और पठान में अपने को स्टार जॉन, दीपिका की तुलना उन्हीं कैरेक्टर की तरह की।

फिल्म फेलियर को ऐसे करते हैं डील
शाहरुख़ खान ने आगे कहा, "मेरे घर में एक खास बाथरूम है। सभी जानते हैं कि जब मैं वहां होता हूं तो रो रहा होता हूं। लेकिन सब सोमवार के बारे में है। जब रविवार को फिल्म खराब हो जाती है तो आप सोमवार को यह सोचकर उठते हैं कि और मेहनत करनी चाहिए। अगर फिल्म चलती है तो भी आप सोमवार को यह सोचकर उठते हैं कि मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए फिर से खुद को साबित करना होगा। इसलिए इंडस्ट्री के लिए सोमवार फिर से बिजनेस में आने वाला है।"

Related Video