Gufi Paintel Death: नहीं रहे महाभारत के 'शकुनि मामा' , आर्मी छोड़कर एक्टिंग में रखा था कदम, देखें Video

महाभारत में शकुनि मामा (Mahabharat Sakuni Mama) का किरदार अदा करने वाले गूफी पेंटल का निधन (Gufi Paintal Death) बीमारी के बाद हो गया। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग काफी पसंद थी।

Share this Video

Gufi Paintal Death: लोगों के बीच काफी फेमस सीरियल महाभारत में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। 78 साल की उम्र में उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। तकरीबन एक सप्ताह से गूफी पेंटल की हालत खराब थी और डॉक्टर उनकी क्रिटिकल कंडिशन पर लगातार नजर बनाए हुए थे। 

ज्ञात हो कि गूफी पेंटल को बचपन से ही एक्टिंग पसंद थी। उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमीशन के बाद आर्मी में जाने का मौका भी मिला। हालांकि यहां भी उनका एक्टिंग का शौक बरकरार रहा और वह भारत-चीन बॉर्डर पर मनोरंजन के लिए फौजियों के साथ कभी-कभी रामलीला भी करते थे। 

Related Video