नकुल मेहता के बेटे की क्यूटनेस पर फिदा सभी, VIRAL VIDEO में देखे नटखट अदाएं

Nakuul Mehta Spotted With Wife. टीवी सीरियल बडे़ अच्छे लगते हैं 3 में राम कपूर का किरदार निभा रहे नकुल मेहता हाल ही में एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ नजर आए। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) जो इन दिनों सीरियर बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आ रहे हैं, हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। उनके साथ पत्नी जानकी पारेख और बेटा सूफी भी था। मेहता फैमिली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सूफी की क्यूटनेस लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- कितना क्यूट बच्चा है। एक अन्य ने लिखा- इस क्यूट बच्चे को किसी की नजर ना लगे। एक ने लिखा- ये बच्चा तो एक्ट्रा क्यूट है। एक बोला-नेक्स्ट जनरेशन हीरो है ये छोटा पैकेट। एक ने सूफी को फ्यूचर का ऋतिक रोशन कहा। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।

Related Video