हरियाणा में पहली लिस्ट जारी होते ही BJP में भगदड़, 250 नेताओं ने दिया इस्तीफा

हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। पहली लिस्ट सामने आने के साथ ही पार्टी में बगावत के सुर भी सुनाई देने लगे हैं। इसी कड़ी में सैकड़ों की संख्या में इस्तीफे भी सामने आए हैं।

/ Updated: Sep 06 2024, 10:03 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से प्रत्याशी का ऐलान होने के साथ ही नेताओं में नाराजगी बढ़ गई है। लिस्ट जारी होने के बाद मंत्री-विधायकों, पूर्व विधायकों और उनके समर्थकों समेत 250 से अधिक लोगों ने पदों से और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। लिस्ट जारी होने के बाद सबसे पहले हरियाणा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज की ओर से इस्तीफे की पेशकश की गई थी। 

इन सभी नेताओं की नाराजगी टिकटों के ऐलान को लेकर ही थी। वहीं कर्णदेव के इस्तीफे के बाद सीएम नायब सैनी की ओर से कहा गया कि वह हमारे मजबूत नेता हैं। उनकी ओर से यह भी दावा किया गया है कि हम कर्णदेव को मनाने का प्रयास करेंगे। इसी के साथ कई अन्य नेताओं को लेकर भी उनकी ओर से यह बात कही गई। वहीं भाजपा की ओर से जिन 9 विधायकों के टिकट काटे गए हैं उनमें भी नाराजगी है। कई जगहों से बगावत के सुर भी सुनाई दे रहे हैं। पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने तो भाजपा छोड़ने के साथ ही निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने तक का ऐलान कर दिया है।