Akhilesh Yadav ने भारत की विदेश नीति पर उठाए सवाल!

Share this Video

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत की विदेश नीति और पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने पाकिस्तानी रिश्तों पर बयान देते हुए कहा कि पड़ोसी देशों से दोस्ती मजबूत करना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया का मजबूत देश है, लेकिन क्षेत्रीय स्थिरता और प्रगति के लिए भारत को अपने पड़ोसियों से रिश्ते बेहतर बनाना जरूरी है। अखिलेश की सलाह वायरल हो गई, अखिलेश ने बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान विदेश नीति में संवाद और सहयोग के बजाय टकराव की प्रवृत्ति बढ़ रही है। उन्होंने दोस्ती, आपसी मदद और क्षेत्रीय शांति को प्राथमिकता देने की जरूरत बताई। सोशल मीडिया पर अखिलेश की बाइट्स काफी वायरल हो रही हैं और विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को उठाया है।

Related Video