
धराली से किश्तवाड़ तक मौत बरसाने वाले बादल – क्यों फट रहे हैं पहाड़ों पर बदल
हिमालयी क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। उत्तराखंड के धराली, हिमाचल के मंडी और जम्मू-कश्मीर के कठुआ-किश्तवाड़ तक कुदरती तबाही ने लोगों को डर और बर्बादी में धकेल दिया है। आखिर क्यों फट रहे हैं बादल? क्या है इसके पीछे का विज्ञान और जलवायु परिवर्तन का असर? देखिए पूरी रिपोर्ट।