राहुल गांधी के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में ED, हो सकती है पूछताछ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एक बार फिर ईडी जल्द ही पूछताछ कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से पूछताछ को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। पूर्व में भी 2022 में ईडी ने राहुल से लंबी पूछताछ की थी।

/ Updated: Aug 12 2024, 01:06 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

ईडी जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ कर सकती है। रिपोर्ट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ईडी के द्वारा तलब किए जाने की आशंका जताई गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि अफसर ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह बताया कि कांग्रेस नेता को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। पूछताछ में उनकी जरूरत पड़ सकती है। एजेंसी अनियमितताओं की जांच पूरा करना चाहती है। आपको बता दें कि पहले ही इस मामले में एजेंसी के द्वारा 751 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। जून 2022 में राहुल गांधी ने चार बैठकों में तकरीबन 40 घंटे तक पूछताछ की गई थी। यह पूछताछ यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड वाई आई के दैनिक कामों में उनकी भूमिका को लेकर थी। ज्ञात हो कि इस कंपनी में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ में हिस्सेदार हैं।