Kharge vs Sudhanshu: खड़गे ने कहा- मोदी झूठों के सरदार, सुधांशु का जवाब- आप लोग सर्टिफाइड झूठे हो

Share this Video

कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे के PM मोदी के लिए 'झूठों के सरदार' वाले बयान पर BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "अभी डेढ़ साल पहले ही इस गठबंधन ने कहा था कि EVM हैक हो गई हैं। अब ये कह रहे हैं कि वोटर लिस्ट में हेराफेरी हुई है। इनमें से कौन सी बात झूठ है? सच तो यह है कि ये दोनों ही बातें झूठ थीं क्योंकि ये लोग सर्टिफाइड झूठे हैं। वह (राहुल गांधी) भारत के अकेले ऐसे नेता हैं जिन्हें सुप्रीम कोर्ट से झूठा होने का सर्टिफिकेट मिला और उन्होंने 2019 में अपने 'चौकीदार चोर है' वाले बयान के लिए ऑफिशियली माफी मांगी थी। एक तरफ आज़माए हुए PM मोदी और नीतीश कुमार हैं, और दूसरी तरफ दो भटके हुए नौजवान (राहुल गांधी और तेजस्वी) हैं जो बेल पर बाहर हैं।"

Related Video