
Kishtwar Cloudburst: अब तक 52 की मौत, पलक झपकते सबकुछ मलबे में बदल गया
14 अगस्त 2025 को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोटी गांव में मचैल माता यात्रा के दौरान दोपहर 12:30 बजे बादल फटने से गंभीर तबाही हुई। जब हजारों श्रद्धालु यात्रा के पहले पड़ाव चशोटी में थे, तो अचानक पानी और मलबे का तेज बहाव हुआ। इस आपदा में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है, 167 से ज्यादा घायल और करीब 100 से अधिक लापता हैं। बाढ़ ने श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए टेंट, लंगर, दुकानें और बसें बहा दीं। कई शव मलबे में दबे पाए गए हैं, जिससे घटना की गंभीरता का पता चलता है।