'7 दिन में लागू हो जाएगा CAA' जानिए नागरिकता संसोधन कानून से जुड़ी बड़ी बातें- Watch Video

नागरिकता संसोधन कानून को लेकर मंत्री शांतनु ठाकुर के बयान के बाद नई बहस शुरू हो गई है। उनकी ओर से दावा किया गया है कि 7 दिन में सीएए लागू किया जाएगा। जिसके बाद कयासबाजी का दौर जारी है।

/ Updated: Jan 30 2024, 11:40 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संसोधन कानून CAA को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं जोरों पर हैं। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि 7 दिन के अंदर सीएए को देशभर में लागू किया जा सकता है। पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से किए गए दावे के बाद कयासबाजी का दौर जारी है। वहीं रिपोर्टस में भी दावा किया जा रहा है कि सीएए को लेकर सरकार ने पूरी योजना बना ली है और जल्द ही इसको लेकर नियम भी आ सकते हैं। नियमों के तहत पात्र लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। माना जा रहा है कि यह काम लोकसभा चुनाव से पहले ही होगा। नागरिकता के लिए भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए शरणार्थी आवेदन कर सकेंगे। अप्लाई करने वाले लोगों में हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी धर्म के लोग शामिल होंगे।