
ना सिंधु का पानी, ना परमाणु धमकी! लाल किले से मोदी का पाकिस्तान पर वार
नई दिल्ली: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारत अब न तो सिंधु जल समझौते के मौजूदा स्वरूप को स्वीकार करेगा और न ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की परमाणु धमकियों को बर्दाश्त करेगा। पीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर सैनिकों को सलाम करते हुए बताया कि सेना ने सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद किए। उन्होंने साफ कहा—खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। सिंधु का पानी अब भारत के किसानों के लिए है और आतंक को पालने वालों को एक ही दुश्मन माना जाएगा।