इंजीनियरिंग का चमत्कार है द्वारका एक्सप्रेसवे, नितिन गडकरी ने कहा- 100 साल तक लोग रखेंगे याद
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेस वे का एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए एक्सप्रेसवे को इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है। द्वारका एक्सप्रेसवे का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया है। वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेसवे एक चार पैकेज राजमार्ग है जिसकी शुरुआत राजमार्ग 8 पर शिव मूर्ति से होती है और यह गुरुग्राम के खड़की दौला टोल प्लाजा पर खत्म होता है। इससे द्वारका से मानेसर तक की यात्रा महज 15 मिनट में, मानेसर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 20 मिनट, मानेसर से सिंधु बॉर्डर की यात्रा 45 मिनट और द्वारका से सिंधु बॉर्डर की यात्रा 25 मिनट में पूरी होगी।
Read more Articles on