स्पीकर पद पर बात बिगाड़ने वाली क्या है वो एक शर्त, राजनाथ सिंह के फोन ने भी नहीं किया कमाल

लोकसभा स्पीकर के तौर पर एनडीए की ओर से ओम बिड़ला को प्रत्याशी बनाया गया। वहीं विपक्ष ने के सुरेश को उम्मीदवार बनाया है। डिप्टी स्पीकर को लेकर रखी शर्त के बाद सहमति न बन पाने पर यह निर्णय हुआ है।

/ Updated: Jun 25 2024, 02:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

18वीं लोकसभा के लिए स्पीकर के तौर पर एनडीए किसका नाम आगे करेगा यह सस्पेंस खत्म हो गया और ओम बिड़ला ने नामांकन किया। हालांकि इसी के साथ नया ट्विस्ट भी आ गया है। ओम बिड़ला का नाम तय होने के बाद विपक्ष ने ऐलान किया कि वह भी अपना उम्मीदवार उतारेगा। इसी के साथ के सुरेश ने विपक्ष के कैंडिडेट के तौर पर नामांकन दाखिल किया। स्पीकर पद पर एक राय को लेकर राजनाथ सिंह ने एक दो नहीं बल्कि तीन बार कांग्रेस अध्यक्ष को फोन किया। हालांकि एक शर्त के चलते सहमति न बन सकी और अलग-अलग उम्मीदवार उतारे गए। 

बताया जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर विपक्ष की ओर से शर्त रखी गई थी। राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत के दौरान कहा गया कि अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलेगा तभी स्पीकर के पद पर एनडीए का समर्थन करेंगे। इस बात पर तुरंत न निर्णय होने के चलते सत्ता पक्ष और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई। इसी के चलते विपक्ष ने भी के सुरेश को उम्मीदवार के तौर पर उतारा। हालांकि संख्या बल के आधार पर ओम बिड़ला का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।