पार्किंग को लेकर आपस में भिड़ें पड़ोसी: महिला पर भी बरसाईं लाठियां, घर की महिलाएं भी टूट पड़ीं, Watch Video

दिल्ली के एक मोहल्ले में पार्किंग को लेकर एक पड़ोसी ने अपने दूसरे पड़ोसी की डंडों की पिटाई कर दी। आलम यह कि महिला पर भी उसने लाठियां बरसाईं।

Share this Video

Clash for parking in Delhi: आधुनिकता का दंभ भर रहे समाज में सामाजिक तानाबाना टूटता नजर आ रहा है। भाइचारा और सौहार्द भूल कर लोग एक दूसरे के खिलाफ छोटी-छोटी बातों पर मारपीट और खून-खराबा को उतारू हो जा रहे हैं। दिल्ली के एक मोहल्ले में पार्किंग को लेकर एक पड़ोसी ने अपने दूसरे पड़ोसी की डंडों की पिटाई कर दी। आलम यह कि महिला पर भी उसने लाठियां बरसाईं। हद तो यह कि लाठी लेकर मारने पहुंचे बुजुर्ग के साथ दिख रहीं महिलाएं भी हमलावर हैं। वीडियो दिल्ली के संतनगर का बताया जा रहा है।

Related Video