Parliament Special Session: पीएम मोदी ने किया विपक्ष पर पहला वार, कहा- रोने-धोने के लिए है बहुत समय, देखें वीडियो
Parliament Special Session से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह सत्र छोटा लेकिन महत्वपूर्ण है। इसी के साथ उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडियो को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, 'मैं सभी सांसदों से आग्रह करना चाहता हूं कि छोटा सत्र है। इसमें वे ज्यादा से ज्यादा समय दें। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है। बाद में करते रहिए। जीवन में कुछ ऐसे पल भी होते हैं जो उमंग और विश्वास से भर देते हैं। मैं आशा करता हूं कि पुरानी बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को साथ लेकर नए सदन में प्रवेश करेंगे। ये प्रण सभी सांसद लेकर चलें। कल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व है। गणेश जी विघ्नहर्ता माने जाते हैं। भारत के विकास यात्रा में कोई विघ्न नहीं रहेगा। इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन नव प्रस्थान नए भारत के सपनों को साकार करने वाला बनेगा। इसलिए ये सत्र छोटा है, लेकिन बहुत मूल्यवान है।'