
तनाव के बावजूद NORMAL है पठानकोट! देखिए जमीनी हकीकत
पठानकोट, पंजाब एएनआई, 12 मई 2025: यह तस्वीर पंजाब के पठानकोट जिले की है, जहां अब लोग रोजमर्रा के कामों के लिए अपने घरों से निकलने लगे हैं और दुकानें भी खुल रही हैं। हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े कूटनीतिक और सैन्य तनाव के बावजूद सीमावर्ती शहर पठानकोट में स्थिति पूरी तरह से सामान्य बनी हुई है।