बिहार की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत… मखाना की माला बनी खास पहचान

Share this Video

पूर्णिया (बिहार), 15 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया में रोड शो किया और लोगों से मुलाकात की। रोड शो के बाद पीएम मोदी का अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें मखाना की माला पहनाई, जिससे यह पल और भी खास बन गया। बता दें कि मखाना पूर्णिया की विशेष पहचान है और इसे ‘मखाना नगरी’ भी कहा जाता है।

Related Video