नए संसद भवन में पीएम मोदी ने वीर सावरकर को अर्पित की श्रद्धांजलि, देखें Video
पीएम मोदी के वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आदि लोग मौजूद रहें।
दिल्ली: स्वाधीनता संग्राम के महानायक विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती रविववार 28 मई को मनाई गई। उनका जन्म महाराष्ट्र के नासिक जिल के भगूर ग्राम में हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी समेत कई नेताओं के द्वारा ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी गई।
पीएम मोदी के द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान भी वीर सावरकर की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय मामलों में मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहें। नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सेंगोल को पुरोहितों की मौजूदगी में स्थापित किया गया। उद्घाटन के बाद ही पीएम मोदी के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और हाथ जोड़कर नमन किया।