बारिश बनी आफ़त… राजौरी की सड़क बनी खाई, लोग पैदल चलने को मजबूर!

Share this Video

राजौरी, जम्मू-कश्मीर, 16 सितंबर 2025: जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले में लगातार बारिश और भूस्खलन से नई बनी कोटरंका-ख्वास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यह सड़क जो 2023–24 में पूरी हुई थी, अब 15 दिनों से बंद पड़ी है। सड़क ठप होने से छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, बीमारों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया है और ग्रामीणों को 15–20 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। ज़मीन धंसने और मकानों के नुकसान से हालात और बिगड़ गए हैं। प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है।

Related Video