
'अभी टाइम है-सुधर जाओ', लोकसभा में Kiren Rijiju ने विपक्ष को दिखा दी 'औकात'
लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ, ‘कागज़ फाड़े, हंगामा काटा, तख्ती लाए’... संदस में विपक्ष पर भड़के किरेन रिजिजू । विपक्षी और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। आखिर ये हंगामा क्यों हुआ और किन मुद्दों पर टकराव बढ़ा? पूरी जानकारी इस वीडियो में देखें। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "विपक्षी दलों ने कल विरोध प्रदर्शन किया। उन्हें विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है... लेकिन उन्हें सदन में अन्य सांसदों के अधिकारों को छीनने का अधिकार नहीं है। जब से संसद सत्र शुरू हुआ है, वे हंगामा कर रहे हैं। भारत के सभी कोनों से चुने गए अन्य सांसदों को भी अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों की बात कहने का अधिकार है। उन्होंने आज भी हंगामा किया।