देखें अंदर से कैसा दिखता है देश को मिलने वाला नया संसद भवन, PM मोदी 28 मई को करेंगे उद्घाटन

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर तैयारी जारी है। पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। ज्ञात हो कि 10 दिसंबर 2020 को इसकी नींव रखी गई थी।

/ Updated: May 28 2023, 06:34 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

देश को इसी सप्ताह 28 मई को नया संसद भवन मिल जाएगा। भारत के इतिहास का गवाह बना ब्रिटिश काल में बने 97 साल पुराने संसद भवन की इमारत अब कमजोर हो चुकी है। यहां सुविधाएं भी कम पड़ रही हैं। इसी के चलते पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की नींव रखी थी। यह संसद भवन अब बनकर तैयार हो चुका है। 

बताया जा रहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी 28 मई 2023 को करेंगे। हालांकि इस बीच इस उद्घाटन में शामिल होने और बुलाए जाने वाले लोगों को लेकर बहस भी छिड़ी हुई है। फिलहाल हम आपको नए संसद भवन से जुड़ी कुछ बाते बताने जा रहे हैं। 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी गई। नई संसद का क्षेत्रफल 64,500 स्क्वैयर मीटर है। नए संसद भवन को टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के द्वारा बनाया गया है। इसका डिजाइन गुजरात स्थित एक आर्किटेक्चर फर्म एचसीपी डिजाइंस के द्वारा तैयार किया गया था। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत आई है।