
रात 2 बजे शिमला में तबाही, स्थानीय लोगों ने भयानक मंजर को कैसे बयां किया-सुनिए
शिमला, 16 सितंबर: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी। कई इलाकों में भूस्खलन की वजह से मकान और गाड़ियां मलबे में दब गईं। स्थानीय लोगों के घर-बार उजड़ गए और हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता हरीश जनारथा मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।