Video: कांग्रेस में शामिल होते विनेश फोगाट ने दिखाए तेवर, BJP का चिट्ठा खोला

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की ओर से शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली गई। इस दौरान विनेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

/ Updated: Sep 08 2024, 10:08 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के द्वारा कांग्रेस ज्वाइन की गई। दोनों ने बीते दिनों राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिसके बाद से ही दोनों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई थी। शुक्रवार को कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले विनेश और बजरंग दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की। 

कांग्रेस ज्वाइन करने के दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि 'सबसे पहले मैं पूरे देशवासियों का धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है। जब हमें सड़क पर घसीटे जा रहा थे, तो BJP को छोड़कर आप सभी राजनीतिक पार्टियां हमारे साथ थी। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।' विनेश फोगाट ने आगे कहा कि 'हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को लाचार समझती है। मैं चाहती तो जंतर मंतर पर रेसलिंग छोड़ सकती थी, बीजेपी आईटी सेल ने कोशिश की थी कि हम चले हुए कारतूस हैं। उन्होंने कहा कि मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती, मैं ट्रायल नहीं देना चाहती। लेकिन मैंने नेशनल भी खेला और ट्रायल भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं ओलंपिक्स लेवल तक नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं वहां तक भी गई। लेकिन शायद परमात्मा को कुछ और मंजूर था।'