124 साल की वोटर Minta Devi ने बताई असली उम्र, कहा- राहुल-प्रियंका ने मेरी फोटो कैसे लगा ली?

Share this Video

मिनता देवी का नाम इन दिनों एक अजीबोगरीब वजह से चर्चा में है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए उनके वोटर आईडी में उनकी उम्र 124 वर्ष दर्ज हो गई है. जिससे न केवल वह खुद हैरान हैं, बल्कि यह मुद्दा राजनीतिक रंग भी पकड़ चुका है। कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने यह मामला उठाते हुए चुनाव आयोग की गलती पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। वहीं इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मीनता देवी ने कहा, "मैं एक घरेलू महिला हूं, मुझे इस तरह राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किए जाने मोहरा बनाए जाने पर दुख है। मेरा सिर्फ इतना अनुरोध है कि मेरा वोटर आईडी सही कर दिया जाए।" मीनता देवी ने आगे बताया कि इस गलती के कारण उनके परिवार—पति, बच्चे और ससुरालजन—को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि जल्द से जल्द इस त्रुटि को सुधारा जाए, ताकि उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक प्रतिष्ठा बनी रह सके।

Related Video