बिहार में Nitish Kumar के इस्तीफे के बाद सम्राट चौधरी ने दिया बयान, आखिर क्यों लालू यादव का भी लिया नाम- Watch Video
बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद सम्राट चौधरी का बयान सामने आया। उन्होंने इस दौरान तमाम नई जिम्मेदारियों के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया।
बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे के बाद सम्राट चौधरी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके जीवन के लिए ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद भी दिया। इसी के साथ उनके द्वारा कहा गया कि यह उनके लिए भावुक क्षण है कि उन्हें विधानमंडल दल के नेता के तौर पर चुना गया। बिहार के विकास के लिए और लालू प्रसाद के आतंक को समाप्त करने के लिए जो जनमत 2020 में मिला था उसे फिर से एनडीए के रूप में स्थापित करना और बिहार जंगलराज न बन सके इसलिए जब नीतीश कुमार का बीजेपी के पास प्रस्ताव आया तो हम सभी ने समर्थन दिया।