'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को विकास और रोजगार के मुद्दों पर घेरा। उन्होंने साक्षरता दर और प्रति व्यक्ति आय को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनके द्वारा विकास कार्यों के न होने और रोजगार समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला गया। तेजस्वी यादव ने साक्षरता दर को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज भी देश में सबसे कम साक्षरता दर थी और आज भी है। आज 2025 में भी बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है। 'लौंडा नाच' को लेकर उन्होंने कहा कि यह बिहार की समृद्ध संस्कृति और विरासत का प्रतीक है। डिप्टी सीएम के बयान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि यह पिता और बेटी के रिश्ते को लेकर भी असभ्य बयानबाजी कर रहे हैं।
Read More