राहुल गांधी जिंदाबाद कहा और टूट गया मंच, धड़ाम से नीचे जा गिरे दर्जनों कांग्रेसी नेता

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं का राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद प्रदर्शन करने एक वीडियो वायरल हो रहा है। जैसे ही कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाया तो मंच टूटकर नीचे गिर गया और दर्जनों नेता धडा़म से जमीन पर जा गिरे।

Share this Video

बिलासपुर (छत्तसीगढ़). राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने देशभर में प्रदर्शन कर रही है। लेकिन छत्तसीगढ़ के बिलासपुर में रैली के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जनसभा में बना मंच टूट गया और भरभरा कर गिर गया। स्टेज पर चढ़े सभी कांग्रेसी नेता धड़ाम से नीचे जा गिरे। जिसमें कई नेता और कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राहुल गांधी जिंदाबाद कहते ही गिर गया मंच
दरअसल, बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ एक मशाल रैली का आयोजन किया था। रैली खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता जनसभा को संबोधित करने के लिए जैसे ही मंच पर चढ़े और राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाया तो मंच टूट गया और दर्जनों नेता जमीन पर आकर गिर गए। बता दें कि इस दौरान मंच पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय, सह प्रभारी चंदन यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। बाद में नेताओं ने कहा कि मंच पर क्षमता से अधिक नेता और कार्यकर्ता चढ़ गए थे जिसकी वजह यह घटना हुई है।

Related Video