हरियाणा चुनाव: BJP का मास्टर प्लान रेडी, टेंशन में कई मंत्री और विधायक

हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। हालांकि बीजेपी ने इस चुनाव के लिए अलग ही मास्टर प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत कई मंत्रियों और तकरीबन 30 फीसदी विधायकों का टिकट कटना तय है।

/ Updated: Aug 29 2024, 10:11 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो रही है और कहा जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा की ज्यादातर सीटों पर कैंडिडेंट के नामों पर मुहर लग जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हरियाणा चुनाव को लेकर पार्टी ने अलग ही रणनीति तैयार की है। जब लिस्ट सामने आएगी तो यह रणनीति उसमें भी दिखेगी। चुनाव में पार्टी की मुख्य फोकस गैर जाट जातियों की गोलबंदी पर दिखेगा। वहीं टिकट के बंटवारे में भी इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा। एक ओर कांग्रेस जहां ओबीसी वोटबैंक को जातीय जनगणना जैसी मांगों से अपने खेमे में करने की कोशिश में जुटी है तो वहीं बीजेपी भी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। पहले जहां नायब सैनी को सीएम बनाने का फैसला लिया गया था वहीं अब बीजेपी टिकट के बंटवारे में भी ओबीसी का दबदबा बरकरार रखेगी। 

बीजेपी हरियाणा में चुनाव में हारे चेहरों पर भी फिर से दांव लगा सकती है। वहीं महिला पहलवानों के द्वारा बीते दिनों जिस तरह से बीजेपी पर आरोप लगाए गए उसके बाद अब हरियाणा में पार्टी उसका डैमेज कंट्रोल प्लान भी तैयार कर रही है। इस कड़ी में पार्टी यहां से कई खिलाड़ियों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है। वहीं कुछ मंत्री ऐसे भी है जिनका टिकट इस चुनाव में कटना तय माना जा रहा है। रिपोर्ट की माने तो तकरीबन 30 फीसदी विधायकों का टिकट भी इस चुनाव में कटेगा।