Uttarakhand Tunnel Accident: Uttarkashi में अब रेस्क्यू के 6 प्लान, उनमें सबसे बेस्ट वन कौन सा...जानिए

उत्तराखंड में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। इस बीच 6 प्लान पर काम किया जा रहा है। जल्द से जल्द श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए ही यह कवायद जारी है।

/ Updated: Nov 27 2023, 12:10 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। इस बीच रविवार को वर्टिकल ड्रिलिंग भी शुरू की गई। हॉरिजेंटल ड्रिलिंग के दौरान ऑगर मशीन का एक हिस्सा टूट गया था और उसकी मरम्मत का काम जारी है। वहीं इस बीच मैन्युअल खुदाई का काम भी चल रहा है। 

एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड सैयद अता हसनैन ने बताया कि रेस्क्यू को लेकर 6 योजनाओं पर काम जारी है। उन्होंने इस बीच सबसे अच्छे विकल्प के बारे में भी बताया। जानकारी दी गई कि रविवार को सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई। इसमें पहले दिन 20 मीटर तक खुदाई हुई। अगर कोई दिक्कत नहीं आती है तो वर्टिकल ड्रिलिंग गुरुवार तक खत्म होगी। ड्रिलिंग के आगे बढ़ने के साथ ही रेस्क्यू रूट बनाने के लिए 700 मिमी चौड़े पाइप डाले जा रहे हैं। 

रेस्क्यू के लिए जिन 6 विकल्प पर काम हो रहा है उसमें वर्टिकल ड्रिलिंग, साइड-वे ड्रिलिंग, ड्रिफ्ट तकनीक, सुरंग के बरकोट छोर से रेस्क्यू, बरकोट छोर से वर्टिकल ड्रिलिंग, हॉरिजेंटल ड्रिलिंग शामिल है। बताया गया कि हॉरिजेंटल ड्रिलिंग सबसे अच्छा विकल्प है। वहीं वर्टिकल ड्रिलिंग को दूसरा अच्छा विकल्प बताया गया।