मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, लोगों ने फूंका विधायक का घर, देखें Video

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। काकचिंग जिले के सुगनू में आक्रोशित लोगों के द्वारा कैंप में आग लगाने का मामला भी सामने आया। इसी के साथ विधायक के आवास को भी फूंक दिया गया।

Share this Video

इंफाल: मणिपुर में हुई हिंसा के बाद हालात सामान्य होते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला काकचिंग जिले के सुगनू से सामने आया। यहां आक्रोशित लोगों के द्वारा कैंप में आग लगा दी गई। बताया जा रहा कि इस कैंप में यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट के कुछ उग्रवादी सरकार के साथ में समझौता हस्ताक्षर करने के लिए ठहरे थे। 

बताया जा रहा है कि काकचिंग जनपद के सुगनू में तकरीबन 100 घरों को आग के हवाले किया गया है। इसमें कांग्रेस विधायक रंजीत का आवास भी शामिल है। रविवार को पश्चिमी इंफाल में गोलीबारी को लेकर भी खबरें सामने आईं। यहां कुर्की उग्रवादियों ने एक कारखाने को आग के हवाले कर दिया। 

Related Video