26/11 Mumbai Attack: 10 आतंकियों ने बरसाया था कहर, दहल उठी थी मुंबई- Watch Video

मुंबई में हुई 26/11 हमले को लोग भूल नहीं पाए है। लोगों को आज भी वह दृश्य याद है जब 10 आतंकियों ने कहर बरपाया था।

Share this Video

26 नवंबर 2008 की तारीख को याद करते ही लोगों की आंखो गमगीन हो जाती है। यह तारीख पुराने घावों को कुरेदती है। 15 साल पहले 26/11 को आर्थिक राजधानी मुंबई क्रूर आतंकी हमले का गवाह बनी थी। हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने नाव के सहारे समुद्र के रास्ते मुंबई में प्रवेश किया और जगह-जगह दहशत और क्रूरता के निशान छोड़े। 

Related Video