Sehore Borewell Rescue Update: सृष्टि को बचाने की जंग जारी, जानिए कैसे बोरवेल में जा गिरी मासूम, देखें Video

सीहोर के मासूम बच्ची सृष्टि के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया। बच्ची को बचाने के लिए अभियान (Sehore Borewell Rescue) जारी है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेस्क्यू अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है।

Share this Video

Sehore Srishti Rescue Operation : मध्य प्रदेश के सीहोर में ढाई साल की बच्ची तकरीबन 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्डे में गिर गई। बताया जा रहा है कि बच्ची 25 फीट की गहराई पर फंसी थी। हालांकि बाद में वह और नीचे चली गई। मासूम को बचाने के लिए 19 घंटे से भी ज्यादा समय से रेस्क्यू अभियान जारी है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बचाव अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है। 
जानकारी के अनुसार मुंगावली गांव के रहने वाले राहुल कुशवाहा की बच्ची सृष्टि के बोरवेल में गिरने की घटना उस दौरान सामने आई जब वह खेत में खेल रही थी। खेल-खेल में ही बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद राहत और बचाव अभियान की शुरुआत हुई। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि जेसीबी और पोकलेन मशीन से समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। बच्ची की हरकतों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जा रहा है। 

Related Video